रोजाना मेल (न्यूज डेस्क): भारत और पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री को लेकर विवादित बयान देने वाले पाकिस्तानी कॉमेडियन एक्टर इफ्तिखार ठाकुर को बड़ा झटका लगा है। पिछले तीन पार्ट्स में सुपरहिट साबित हुई फिल्म ‘चल मेरा पुत्त’ के चौथे पार्ट में उनके रोल पर कैंची चला दी गई है।
रविवार को जारी हुए फिल्म के ट्रेलर में अन्य पाकिस्तानी कलाकार जरूर नजर आ रहे हैं, लेकिन इफ्तिखार ठाकुर के रोल को इतनी तवज्जो नहीं दी गई है। पूरे ट्रेलर में इफ्तिखार ठाकुर के महज 5 सीन रखे गए हैं। यहीं नहीं, इफ्तिखार ठाकुर का एक ही बयान आखिरी में रखा गया है। खास बात यह है कि बयान के बाद की उनका एक बेइज्जती वाला सीन रखा गया है।
इस सीन में ठाकुर को कहा जाता है कि “तुम में गैरत और छित्तरों की कमी है।” यह लाइन न सिर्फ उनके किरदार बल्कि उनकी छवि पर भी तंज कसती हुई प्रतीत होती है। बता दें कि इफ्तिखार ठाकुर लगातार पंजाबी इंडस्ट्री को लेकर गलत बयानबाजी करते आ रहे है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद तो उनके बयान भारतीय सेना के प्रति ज्यादा नफरती हो गए थे।





