रोजाना मेल (न्यूज डेस्क): जालंधर जिले में कपूर गांव की नहर से एक व्यक्ति की लाश मिली। पानी के तेज बहाव के साथ लाश तैर कर यहां पहुंची है। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पहचान के प्रयास शुरू कर दिए। उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है तो पुलिस द्वारा आज उसका पोस्टमार्टम करवा दिया गया है। जिसके बाद अब आज की संस्कार किया जाएगा।
थाना पतारा के एसएचओ गुरशरन सिंह ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 45 वर्ष लग रही है। उसके हाथ पर राखी बंधी हुई थी और कड़ा भी पड़ा हुआ था। शव पूरी तरह से फूल चुका था, जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि लाश कम से कम 2-3 दिन से नहर के पानी में तैर रही थी। पुलिस अलग-अलग पहलुओं से मृतक की शिनाख्त करने की कोशिश कर रही है, लेकिन अब तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है। शव को सिविल अस्पताल की मॉर्च्यूरी में सुरक्षित रखवा दिया गया था।





