रोजाना मेल (दिल्ली): सनातन हिन्दू पदयात्रा के बाद बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने उन्हें मिली जान से मारने की धमकी को लेकर बयान जारी किया है। शिवपुरी के करैरा में उन्होंने मीडिया से बात करते कहा कि सभी भेदभाव और छुआछूत को खत्म करने के लिए हिंदू एकता को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने सम्भल के हरिहर मंदिर के बारे बोला था लेकिन मेरे उस बयान को लेकर कुछ लोगों को भेद हुआ है जिन्हें दोबारा से मेरी वह बात सुननी चाहिए।
उन्होंने कहा कि सरदार श्री परवाना जी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है लेकिन मैने यूपी के संभल में जो जामा मस्जिद के सर्वे में जो हरिहर मंदिर के सबूत मिले है उस संबंध में अपने बयान दिए थे। उसमें कहा गया था कि अगर अदालत अपना आदेश निकालती है तो हम सभी महात्मा वहां जाकर प्राण प्रतिष्ठा और अभिषेक करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि सिख हमारे भाई है हमारा परिवार है। उनकी तालियां, गालियां, धमकियां उनका प्यार सब हमें स्वीकार है। उन्होंने कहा कि उन्हें समझने में कुछ भेद हुआ है ऐसे में उन्हें दोबारा उनकी बात सुननी चाहिए। हम नहीं चाहते कि हिन्दू और सिख दो अलग अलग हो जाएं, क्योंकि हर मंदिर साहिब के प्रति हमारी स्वयं की निष्ठा है। हम स्वयं गुरुओं की पावन नगरी अमृतसर जाएंगे। परवाना जी हमारे अपने है। सिख धर्म के सब हमारे अपने है। परवाना जी ने जो भी कहा है उनसे भूल हुई है।