रोजाना मेल (न्यूज डेस्क): शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रमजीत सिंह मजीठिया के घर अभी कुछ समय पहले विजिलेंस ने रेड की है। यह रेड नशे को लेकर की गई है। फिलहाल मजीठिया के अमृतसर स्थित घर की तलाशी ली जा रही है। यह रेड तब की गई जब मजीठिया ने आप के मंत्री की आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल कर दी थी जिसकी सफाई देने के लिए मंत्री को प्रेस कांफ्रेंस तक करनी पड़ी थी।
Advertisement





