रोजाना मेल (न्यूज डेस्क): पंजाब और हरियाणा के लोगों को ‘डंकी रूट’ के जरिए अमेरिका समेत अन्य देशों में अवैध रूप से भेजने वाले नेटवर्क पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है। बुधवार को पंजाब के अमृतसर, संगरूर और पटियाला तथा हरियाणा के अंबाला और करनाल सहित कुल 11 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई।
यह कार्रवाई उन 17 FIR के आधार पर हुई है, जिनमें डंकी रूट के जरिए विदेश भेजे गए लोगों की शिकायतें दर्ज थीं। ये कार्रवाई आज सुबह से जालंधर प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा की जा रही है। रेड खत्म होने के बाद ईडी द्वारा मामले में स्पष्ट जानकारी साझा की जाएगी। अमेरिका से डिपोर्ट किए गए अवैध प्रवासियों के बयान दर्ज करने पर इस रैकेट का खुलासा हुआ। डिपोर्ट किए गए लोगों ने बताया कि उन्होंने भारी रकम चुकाकर एजेंटों के जरिए यह जोखिम भरी यात्रा की थी। उनके बयानों के आधार पर कई दलालों और एजेंटों की पहचान हुई।





