रोजाना मेल (न्यूज डेस्क): इंडियन आर्मी ने जम्मू कश्मीर के पुंछ इलाके में आतंकी ठिकाना पकड़ा है। यहां से पुलिस ने पांच ईआईडी, वायरलेस और आतंकियों के

कपड़े बरामद किए है। यह आतंकियों के छुपने का ठिकाना था।
वहीं इस बरामदगी के बाद श्रीनगर जेल और जम्मू की कोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस जेल में कई आतंकी बंद है जो हमलों में मदद करते है। भारत की तरफ से पाकिस्तान को जाने वाला पानी रोकने के बाद चिनाब नदी सुखी हो गई है। सोमवार को रियासी डैम के गेट भी बंद कर दिए गए हैं। अब झेलम का पानी रोकने की प्लानिंग चल रही है। अलर्ट है कि जम्मू कश्मीर की जेलों में आतंकी हमला हो सकता है। असम में अब तक पाकिस्तान को स्पोर्ट करने वाले 42 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
Advertisement





