रोजाना मेल (न्यूज डेस्क): पंजाब के शहीद भगत सिंह नगर जिले के बेहराम इलाके में मंगलवार सुबह पुलिस और गैंगस्टर सोनू के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस ने सोनू को उसके साथियों के साथ जयपुर से गिरफ्तार किया था।
गिरफ्तार करते वक्त हथियार बरामद होने पर सोनू ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसमें जवाबी कार्रवाई में सोनू के पैर में गोली लगी। घायल सोनू को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने सोनू उर्फ काली, जो आलमगीर कपूरथला का निवासी है, और उसके साथी जितेंद्र चौधरी उर्फ रितिक, संजय और तीन अन्य नाबालिगों को जयपुर से पकड़ा था। सोनू पर नवांशहर में एक महीने पहले हुए हैंड ग्रेनेड हमले का आरोप है और वह कई आपराधिक मामलों में वांछित था। 7 जुलाई 2025 को जालंधर में एक शराब कारोबारी की दुकान के सामने ग्रेनेड धमाका कर उसने दहशत फैलाई थी। ये लोग लंबे समय से लॉरेंस गैंग के लिए काम कर रहे थे।





