रोजाना मेल (न्यूज डेस्क): लुधियाना ईस्ट रेंज में आबकारी विभाग ने छापेमारी कर एक संगठित शराब रिफिलिंग रैकेट का पर्दाफाश किया। इस रैकेट में महंगी और प्रीमियम आयातित शराब की खाली बोतलों में घटिया शराब भरकर

बेची जा रही थी।
टीम ने मौके से अवैध शराब का बड़ा स्टॉक जब्त किया। यह गिरोह उपभोक्ताओं को धोखा देने और राज्य को राजस्व का नुकसान पहुंचाने के लिए चलाया जा रहा था। आबकारी विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए अमित विज और पंकज सैनी को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 106 खाली बोतलें बरामद हुईं, जिन्हें रिफिलिंग के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था। इसके अलावा 39 प्रीमियम शराब की बोतलें भी मिलीं, जिनमें ग्लेनलिवेट, ब्लैक डॉग, चिवास रीगल, जॉनी वॉकर गोल्ड लेबल, हेंड्रिक्स जिन, गोडावन जैसे महंगे ब्रांड शामिल हैं। टीम ने रिफिलिंग में इस्तेमाल होने वाले उपकरण और सामग्री भी जब्त की। आरोपियों के पास से एक स्विफ्ट डिजायर (PB10FP0804) कार भी पकड़ी गई। थाना डिवीजन नंबर 3 पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। दूसरे मामले में टीम ने समराला के गांव बर्मा (समराला) में दबिश देकर अवैध शराब बरामद की। आरोपी को चंडीगढ़ में बिक्री के लिए तैयार शराब के साथ पकड़ा गया।आरोपी की पहचान विक्रमजीत सिंह के रूप में हुई है। उसके कब्जे से 24 बोतलें (पीएमएल मार्का संतरा), 36 बोतलें (पीएमएल मार्का दिलबर सौंफिया) और 60 बोतलें (जिन पर “केवल चंडीगढ़ में बिक्री के लिए” लिखा था) बरामद की गईं।





