रोजाना मेल (न्यूज डेस्क): अगर आप दिल्ली की तरफ जाने का प्लान बना रहे है तो यह खबर आपके के लिए है। किसानों ने 21 जनवरी को शंभू बॉर्डर से दिल्ली कूच करने का ऐलान किया है। 101 किसानों का जत्था दिल्ली में लिए रवाना होना है। इससे शंभू बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले रास्ते बंद होंगे जिससे भारी जाम का सामना करना पड़ सकता है।
इससे पहले भी किसानों का जत्था दिल्ली के लिए चला था लेकिन शंभू बॉर्डर पर ही हरियाणा पुलिस ने उन्हें रोक लिया और तीनों बार किसानों को लौटना पड़ा था। किसान नेता सरवन पंधेर ने इस बात की पुष्टि प्रेस कॉन्फ्रेंस दौरान की है। उन्होंने यह भी कहा कि मोदी के पीएम रहते हुए देश में एमएसपी पर फसल खरीद की गारंटी का कानून आयेगा। वहीं खनौनी बॉर्डर पर पिछले 52 दिनों से किसान नेता जगजीत डल्लेवाल आमरण अनशन पर बैठे हैं।
Advertisement