रोजाना मेल (न्यूज डेस्क): हरियाणा में गुरुग्राम के सेक्टर-77 में एसपीआर लिंक रोड पर म्यूजिक इंडस्ट्री के फाइनेंसर रोहित शौकीन का मर्डर सिद्धू मुसेवाले की तरह किया। रोहित का शरीर भी ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर छलनी कर दिया गया। हत्या करने के बाद सुनील सरधनिया नाम के गैंगस्टर ने जिम्मेदारी ली है।

अंतर केवल इतना है कि मूसेवाला को गाड़ी में ही गोलियां मारी गई थीं, जबकि शौकीन को गाड़ी के बाहर गोलियां मारी गई हैं। शौकीन पर 40 से ज्यादा राउंड फायर किए गए, जिनमें से 12 गोलियां शरीर के आरपार हुई हैं। मेडिकल रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि रोहित की हत्या के लिए प्रोफेशनल शूटर आए थे। उन्होंने कम से कम 4 मैगजीन खाली की हैं। गोलियों के दर्जनों खोल मिले हैं। रोहित के शरीर का कोई हिस्सा ऐसा नहीं छोड़ा, जहां गोली न मारी गई हो। उसकी लाश गाड़ी के बाहर पड़ी मिली। गाड़ी से एक बैग भी बरामद हुआ है। शूटर्स ने दोनों हाथों में पिस्टल पकड़ कर गोलियां चलाई थी।





