रोजाना मेल (न्यूज डेस्क): जालंधर के गुरु नानक मिशन चौक पर स्थित नोटोरियस क्लब में ईस्टवुड विलेज के मालिक के बेटों पर जानलेवा हमला करने वाले जूता कारोबारी टैबी भाटिया और बंटी चावला समेत उसके साथियों पर केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्तार से बाहर है।
इस मामले में जालंधर पुलिस की लापरवाही भी सामने आई थी क्योंकि जब क्लब में यह सारा विवाद हुआ तो तब देर रात के दो बजे थे। जबकि प्रशासन के आदेशानुसार क्लब को 11 बजे बंद हो जाना चाहिए था। जिसमें थाना चार के प्रभारी की भी भूमिका संदिग्ध थी। बता दें कि बीते शनिवार नोटोरियस क्लब में यह सारा विवाद हुआ था।
Advertisement





