रोजाना मेल (न्यूज डेस्क): मिलाप चौक पर मोनिका टावर की बेसमेंट में भयानक आग लग गई।
आग कपड़ों की दुकान से शुरू हुई जिसके बाद धीरे धीरे आग ने भयानक रूप धार लिया। मोनिका टावर में कई ऐसी दुकानें है जिसमें ऐसे कई पदार्थ पड़े हैं जिससे आग भड़क सकती है। फिलहाल दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर आग बुझाने के प्रयास कर रही है।
Advertisement





