रोजाना मेल (रोजाना मेल): जालंधर में फिर से गोलियां चलने के बाद दहशत का माहौल बन गया। लोगों ने फायरिंग की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी।
घटना मकसूदां के अधीन आते गांव मुबारकपुर शेख़ें की है जहां बाइक सवार दो लोगों ने घर के बाहर खड़ी कार पर फायरिंग कर दी और फरार हो गए। मौके पर पहुंची थाना मकसूदां की पुलिस ने दो खोल बरामद किए है। गोलियां चलाने के कारण पुलिस खोज रही है।
Advertisement





