रोजाना मेल (न्यूज डेस्क): जालंधर में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बिगड़ती जा रही है। सोमवार को ही दिन दिहाड़े जालंधर के वेस्ट इलाके में सरेआम युवक की हत्या कर दी गई थी लेकिन आज लाठी मार मोहल्ला में एक युवक ने दूसरे युवक को पुरानी रंजिश के चलते गोलियां मार दी।
गोली मारने वाला और घायल हुआ युवक दोनों क्रिमिनल केस में नामजद है। जानकारी अनुसार अमन पासवान निवासी रेरु पिंड ने राहुल निवासी लाठीमार मोहल्ला को गोलियां मारी। दोनों में पुरानी रंजिश चल रही थी। बताया जा रहा है कि गोली अवैध वैपन से चलाई गई। अमन के खिलाफ पहले भी लूट का केस दर्ज है। गोलियां चला कर आरोपी फरार हो गया। फायरिंग की आवाज सुन कर आसपास के लोग इकट्ठा हुए तो खून से लथपथ राहुल को निजी अपस्ताल दाखिल करवाया। मौके पर पुलिस अधिकारी जांच के लिए पहुंच गए है।
Advertisement





