रोजाना मेल (न्यूज डेस्क): अमृतसर के जंडियाला गुरु में अज्ञात शूटर्स ने कार में सवार होकर कोर्ट जा रहे वकील पर गोलियां चला दी। वकील को चार गोलियां लगी है जिसके बाद उसे मरा हुआ समझ कर शूटर्स भाग गए। लोगों ने तुरंत वकील को अस्पताल दाखिल करवा पुलिस को सूचना दी।
एडवोकेट लखविंदर सिंह आज घर से कोर्ट समय से जल्दी जा रहे थे। रास्ते में ही शूटर्स ने उन्हें घेर लिया और गोलियां चला दी। अचानक से हुए हमले में गाड़ी दुकान से टकरा गई जिसके बाद एक शूटर ने कार में घुस कर भी वकील को गोली मारी। फिलहाल क्लियर नहीं हो पाया है कि यह फायरिंग पुरानी रंजिश के चलते हुई या फिर फिरौती के लिए। लखविंदर सिंह के भाई एवं पूर्व सरपंच ने कहा कि अभी डॉक्टर ने उन्हें भाई से मिलने नहीं दिया है।
Advertisement





