रोजाना मेल (न्यूज डेस्क): पंजाब के लुधियाना में बीती रात कांग्रेस के सीनियर नेता और आत्म नगर सीट से पूर्व विधायक सिमरजीत सिंह बैंस की कार पर फायरिंग की गई। यह घटना थाना डेहलों के इलाके में उस समय हुई, जब बैंस अपने फार्महाउस से गाड़ी लेकर बाहर निकल रहे थे।
सूत्रों के मुताबिक, बैंस का अपने बड़े भाई परमजीत सिंह बैंस के साथ विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते परमजीत के बेटे जगजोत ने उन पर गोलियां चलाईं। घटना में तीन राउंड फायरिंग हुई, जिनमें से एक गोली गाड़ी के टायर पर लगी। गनीमत रही कि इस वारदात में सिमरजीत सिंह बैंस को कोई चोट नहीं आई। शनिवार दोपहर करीब साढ़े 3 बजे पुलिस बैंस और उनके भाई के फार्महाउस पर पहुंची। दोनों के फार्महाउस आसपास ही हैं। पुलिस ने लगभग 3 घंटे तक दोनों भाइयों से पूछताछ की। हालांकि, पूछताछ के बाद जब एसीपी हरजिंदर बाहर आए तो उन्होंने मीडिया के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया।





