रोजाना मेल (न्यूज डेस्क): पंजाब के जालंधर से दर्दनाक खबर सामने आई है।
जालंधर के आदमपुर इलाके में एसडी पब्लिक स्कूल में बस के टायर नीचे आने से चार साल की बच्ची की मौत हो गई। बच्ची उसी स्कूल में यूकेजी में पड़ती थी। बच्ची का नाम किरत पुत्री इंद्रजीत सिंह निवासी उदेसिया गांव नजदीक जोहला है। जानकारी अनुसार बच्ची उसी बस से स्कूल के गेट बाहर उतरी थी लेकिन इसी दौरान ड्राइवर ने बस चला दी और बच्ची पिछले टायर नीचे आ गई। उसे तुरंत अस्पताल भी ले जाया गया लेकिन बच्ची की मौत हो चुकी थी। बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया था। पुलिस आरोपी की तलाश ने जुटी है।
Advertisement





