रोजाना मेल (न्यूज डेस्क): पंजाब के कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां की हत्या के बाद अब परिवार ने अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया है। परिवार ने शव बटाला बाइपास पर रख कर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। इससे अमृतसर-पठानकोट हाईवे पूरी तरह से बंद हो गया है। परिवार का कहना है कि जब तक आरोपी पकड़े नहीं जाते, तब तक संस्कार नहीं किया जाएगा। परिवार ने हत्या का आरोप गुरदासपुर से कांग्रेस सांसद सुखजिंदर रंधावा और शराब ठेकेदार पर लगे हैं। भगवानपुरिया की चाची ने इस संबंध में बटाला पुलिस को शिकायत दी है। जिसमें उन्होंने कहा कि चुनाव में उन्होंने रंधावा का विरोध किया था।
वहीं ठेकेदार के शराब ठेकों में हिस्से का विरोध किया था। चाची ने यह भी दावा किया कि जिस वक्त कत्ल हुआ, सुखजिंदर रंधावा और ठेकेदार वीडियो कॉल से हमलावरों से जुड़े हुए थे। हमलावरों ने उन्हें बताया कि ‘काम कर दिया’। वहीं इस बारे में सांसद सुखजिंदर रंधावा ने कहा कि मैं जांच पूरी होने के बाद ही इस मामले में कुछ कहूंगा।





