रोजाना मेल (न्यूज डेस्क): भारत में पहली बार सोने के दाम 80 हजार रुपए के पार पहुंच गए हैं। 31 दिसंबर को सोने के दाम 76,162 रुपए प्रति तोला था जो 22 जनवरी को 80,142 रुपए पहुंच गया। चांदी की कीमत में भी उछाल आया है।
जून तक सोना 85 हजार रुपए प्रति तोला पहुंच सकता है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के अनुसार दस ग्राम 24 कैरेट सोने के भाव 689 रुपए बढ़े है। मंगलवार को सोना 79,453 रुपए प्रति तोला था। चांदी की कीमत में 634 रुपए प्रति किलो बढ़ोतरी हुई है। चांदी का दाम अब 91,167 रुपए पहुंच गया है। 23 अक्टूबर 2024 को चांदी 99,151 रुपए किलो तक पहुंच गई थी।
कीमतों में उछाल आने के कारण भी पढ़ें
1. ट्रंप के अमरीका का राष्ट्रपति बनने पर जियोलॉजिकल टेंशन बढ़ी।
2. शेयर मार्किट में उतार चढ़ाव बढ़ने से लोग गोल्ड ईटीएफ में इन्वेस्ट बढ़ा रहे हैं।
3. अमेरिका ने हाल ही में ब्याज दरों में कटौती की है जो आगे भी होगी।
4. महंगाई बढ़ने से भी सोने की कीमत को स्पोर्ट मिल रहा है।
5. डॉलर के मुकाबले रुपए के कमजोर सोने से भी सोना महंगा होता है।