रोजाना मेल (न्यूज डेस्क): गोल्डन टेंपल को RDX से उड़ाने की धमकियों में से एक ई-मेल सामने आई है। एसजीपीसी और प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी को भेजी गई ये ई-मेल उन पांच में से एक है, जो सीएम भगवंत मान, गोल्डन टेंपल, एसजीपीसी और सांसद गुरजीत सिंह औजला को भेजी गई। बीते दिनों शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से एतराज जताए जाने के बाद अब सांसद औजला ने भी होम मिनिस्टर अमित शाह को खत लिख दिया है।
खास बात है कि इस ई-मेल में खालिस्तान के साथ एक उदयनिधि का भी जिक्र है। इस ई-मेल का विषय भी खालिस्तान-उदयानिधि गठजोड़ रखा गया है। ये ई-मेल 15 जुलाई की अलसुबह 3.37 बजे भेजी गई है। जिसमें बीती दो ई-मेल, जो केरल के पूर्व मुख्यमंत्री पिनारयी विजयन का फेक एड्रेस बना कर भेजी गई, का भी जिक्र है। इसमें लिखा गया है- कल का ईमेल “पिनारयी विजयन” से भेजा गया था, ताकि 4 आरडीएक्स आईईडी का पता लगाया जा सके। हालांकि, बीडीडीएस (बम निरोधक दस्ता) अभी तक इन आईईडी की जगह नहीं खोज सका है। ये 4 आईईडी अगर ज्यादा गर्म या ऑक्सीकृत हो गईं तो अपने आप विस्फोट कर सकती हैं। कृपया पवित्र मंदिर परिसर की दोबारा जांच करें। मंदिर की पाइपों को एक्स-रे स्कैनर से जांचें।





