रोजाना मेल (न्यूज डेस्क): पंजाब के सभी जिले बाढ़ की चपेट में हैं। कई जगहों पर तो अभी भी 4-4 फीट तक पानी भरा हुआ है, प्रशासन लगातार राहत कार्य चला रहा है। इसी बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंजाब की मदद के लिए राहत सामग्री से भरे 15 ट्रकों को हरी झंडी दिखाई है।
वहीं, प्रदेश के सभी स्कूल-कॉलेज कल 8 सितंबर से सामान्य रूप से खुलेंगे। विभाग द्वारा जारी निर्देश के अनुसार 8 सितंबर को सरकारी स्कूल छात्रों के लिए बंद रहेंगे, लेकिन शिक्षकों को स्कूल आना होगा और यहां पर साफ सफाई का काम करना होगा।
पीएम मोदी भी 9 सितंबर को गुरदासपुर के दौरे पर आने वाले हैं। यहां वह बाढ़ से प्रभावित लोगों से मिलेंगे।
इसी बीच फाजिल्का में गांवों को बाढ़ से बचाने के लिए प्रशासन ने एक अस्थायी बांध तैयार कर लिया है। इसके जरिए अब सतलुज का ज्यादा पानी पाकिस्तान की ओर मोड़ा जा रहा है, जिससे प्रभावित गांवों में राहत की उम्मीद जगी है।
मौसम विभाग ने पंजाब के 8 जिलों- पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, जालंधर, कपूरथला, नवांशहर, रोपड़ और लुधियाना में दोपहर साढ़े 3 बजे तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और जरूरत पड़ने पर सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है।





