रोजाना मेल (न्यूज डेस्क): कपूरथला में पत्नी से धोखा मिलने के बाद पति ने जहरीली वस्तु निगल कर खुदकुशी कर ली। युवक ने अपनी पत्नी को 28 लाख रुपए खर्च करके विदेश भेजा था लेकिन विदेश पहुंचते ही उसकी पत्नी ने उसे बुलाने से इनकार कर दिया और रिश्ता तोड़ने का भी कहा जिसके बाद लवजीत सिंह ने सुसाइड कर लिया।
बताया जा रहा है कि लवजीत का विवाह 23 जनवरी 2020 को हरमनप्रीत कौर से हुआ था। दोनों ने प्लैनिंग की थी कि पहले हरमनप्रीत कौर स्टडी वीजा पर विदेश जाएगी जिसके बाद वह लवजीत को भी बुला लेगी। पत्नी को विदेश भेजने के लिए लवजीत ने 28 लाख रुपए खर्च किए और कैश भी दिया। विदेश पहुंचनेंके बाद हरमनप्रीत कौर मुकर गई जिससे आहत होकर लवजीत ने सुसाइड कर लिया। कपूरथला पुलिस ने हरमनप्रीत कौर, ससुर बलजीत सिंह, सास सुरजीत कौर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
Advertisement





