रोजाना मेल (न्यूज डेस्क): मोहाली में चल रहे भारत-ऑस्ट्रेलिया की वुमन टीमों के दूसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया की जीत हुई है। महाराजा यादवेन्द्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 102 रनों से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 190 रनों पर ऑलआउट हो गई। तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। इससे पहले भारत की टीम ने 292 रन बनाए थे, जिसमें स्मृति ने 117 रनों की तूफानी पारी खेली थी।
बता दें कि आज के मैच में बैटर जेमिमा रोड्रिग्ज को टीम में जगह नहीं मिली है। वायरल फीवर के कारण वह सीरीज से बाहर हो गई हैं। उनकी जगह तेजल हसब्निस को टीम में शामिल किया गया है। तीन मैचों की सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलिया ने एक-एक मैच जीतकर बराबरी कर ली है। अब उनके बीच तीसरा मुकाबला निर्णायक साबित होगा।
Advertisement





