रोजाना मेल (न्यूज डेस्क): जालंधर के आदर्श नगर में लूटी गाड़ी को बरामद करने गई जालंधर पुलिस पर लुटेरों ने फायरिंग कर दी । जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक लुटेरे को पकड़ लिया जबकि दूसरा बदमाश भी काबू कर लिया गया ।
दोनों आरोपी रैया के रहने वाले है जो हरनामदासपुरा के व्यक्ति से गाड़ी लूट कर रैया भाग गए थे । सीआइए स्टाफ ने तुरंत हरकत में आकर आरोपियों का रूट ब्रेक किया और जैसे ही उनके ठिकाने पर पहुँची तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी करवाई में फायरिंग करके पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।
Advertisement





