रोजाना मेल (न्यूज डेस्क): पंजाब में बरनाला पुलिस ने महल कलां विधायक कुलवंत सिंह पंडोरी के गांव में खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस प्रमुख मोहम्मद सरफराज आलम ने आज यानी मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी।
आरोपियों की पहचान गुरमीत सिंह उर्फ टांडी, गुरसेवक सिंह उर्फ मनी और किरपा सिंह के रूप में हुई है। तीनों महल खुर्द, जिला संगरूर के रहने वाले हैं। पूछताछ में सामने आया कि अमेरिका निवासी सुरिंदर सिंह ठीकरीवाल ने इन्हें पैसों का लालच देकर यह काम करवाया। बाद में उक्त युवकों को पैसे भी नहीं दिए गए। पुलिस ने आरोपियों से एक मोटरसाइकिल, तीन स्प्रे कैन और पांच मोबाइल फोन बरामद किए हैं। साथ ही निहंग के दो जोड़ी कपड़े भी मिले हैं। घटना 14-15 अगस्त की रात को हुई थी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पंजाब प्रोविजन एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस की पूछताछ जारी है और अधिक खुलासों की संभावना है।





