रोजाना मेल (न्यूज डेस्क): जालंधर के अर्बन स्टेट इलाके में पड़ते सुधामा विहार में एक हादसे में बच्चे की मौत हो गई। मृतक की पहचान गणेश के रूप में हुई है। इस हादसे के बाद घटनास्थल के बाद थाना सात में जम कर हंगामा भी हुआ।
परिवार का आरोप है कि बच्ची की मौत बलेरो गाड़ी का टायर उसके ऊपर से निकलने पर हुई जबकि रेता बजरी का काम करने वाले व्यक्ति का कहना है कि बच्चे चलती गाड़ी के पीछे बैठने के चक्कर में भाग रहे थे और इसी दौरान गिरने से बच्चे की मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि जब वह थाने गए तो पुलिस ने उन्हें बाहर निकाल दिया। फिलहाल पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया। हालांकि बच्चे के शरीर से खून नहीं निकला था। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।
Advertisement





