रोजाना मेल (न्यूज़ डेस्क): पंजाब के जालंधर से इस समय बड़ी खबर सामने आई है।
जालंधर के बस्ती दानिशमंदा में एक घर पर आसमानी बिजली गिर गई जिससे लाखों का नुकसान हो गया। बिजली गिरने से घर की इमारत को तो काफी नुकसान पहुंचा ही इसके साथ साथ घर के टीवी, फ्रिज, एसी समेत सभी बिजली उपकरण जल गए। गनीमत रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।
Advertisement





