रोजाना मेल (न्यूज डेस्क): एचएमवी कालेज के पास हुई लूट के मामले में सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। लुटेरों ने ट्रैप लगा कर ही इस वारदात को अंजाम दिया। इस वारदात ने शहर भर की सुरक्षा व्यवस्था पर उंगली उठा दी है।
लुटेरों को पता था कि पेट्रोल पंप का कर्मचारी कब कैश लेकर जाता है। बाइक सवार तीन लुटेरों ने पहले एचएमवी कॉलेज के पास बाइक सवार पंप के कर्मचारी पर गोली चलाई लेकिन जब वह भागा तो दाना मंडी आकर पर उस पर दो और फायर किए। कर्मचारी के पेट पर टांग पर कुल दो गोलियां चली हैं। घायल कर्मचारी को जोहल अस्पताल ले जाया गया है। एसीपी निर्मल सिंह ने कहा कि जल्द आरोपी ट्रेस कर लिए जाएंगे। इससे पहले गुरु अमरदास नगर में भी ज्वेलर्स की शॉप में घुस कर लुटेरों ने सोना और कैश लूटा था। वह वारदात भी अभी तक ट्रेस नहीं हो पाई है।
Advertisement





