रोजाना मेल (न्यूज डेस्क): लुधियाना में बाइक सवार 2 युवकों ने एक युवती का शव बोरी में डालकर फिरोजपुर रोड पर डिवाइडर पर बीते दिन फेंक दिया। मृतका की पहचान महाराज नगर, नजदीक सर्किट हाउस गली नंबर 2 निवासी रेशमा के रूप में हुई है। जो किराये के मकान में अपने सास और ससुर के साथ रहती है। इस केस में एक नई सीसीटीवी वीडियो भी सामने आई है, जिसमें लाश को ठिकाने लगाते हुए ससुर और एक अजय नाम का व्यक्ति दिखाई दे रहे हैं।
डीसीपी रुपिंदर सिंह ने बताया कि, रेशमा की उसकी सास और ससुर के साथ छुटपुट बातों को लेकर अक्सर लड़ाई होती रहती थी। सास-ससुर दोनों रेशमा के चरित्र पर शक करते थे। इसी बात को लेकर सास दुलारी के साथ रेशमा की झड़प हो गई। सास ने गुस्से में आकर उसका गला दबा दिया। दोनों ने शव को ठिकाने लगाने के लिए रेशमा के शव को बोरी में पैक कर ससुर किशन ने अजय को फोन कर अपने घर बुलाया और उसे पूरी घटना की जानकारी दी। अजय ने कहा कि उसे सही में पता नहीं था कि बोरी में रेशमा का शव है। उसे किशन ने कहा था कि बोरी में खराब आम है। जिन्हें फेंककर आना है।






