रोजाना मेल (न्यूज डेस्क): लुधियाना में मुंह बोली मौसी आठवीं कक्षा की स्टूडेंट का दो माह तक रेप करवाती रही। इसका खुलासा तब हुआ जब महिला और उसका पति विदेश चले गए व पीड़िता किसी तरह घर से भाग कर अपनी बहन के पास पहुंची और सारी बात का खुलासा हुआ।
पुलिस ने शिकायत मिलने पर आरोपी महिला नैना और उसके पति सुशील खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जानकारी अनुसार आठवीं कक्षा की स्टूडेंट की मां किसी काम से शहर से बाहर गई थी और अपनी बेटी को खुद की सहेली नैना के पास छोड़ गई थी। पीड़िता ने बताया कि उनके घर कोई अनजान व्यक्ति आना शुरू हो गया जिसके आगे वह पति पत्नी उन्हें परोस देते थे और उससे रेप किया जाता था। यह सिलसिला उसके साथ दो माह तक चला। जैसे ही पति पत्नी विदेश हुए तो इस बात का खुलासा हुआ और मामला थाने पहुंचा। पुलिस का कहना है कि विदेश से लौटते ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।





