रोजाना मेल (न्यूज डेस्क): जालंधर सेंट्रल हल्के के आम आदमी पार्टी के विधायक रमन अरोड़ा की अचानक सुरक्षा वापिस ले ली गई है। उनके पास पंजाब सरकार के चार और ब्लैक कमांडो के दस मुलाजिम थे।
चर्चा यह है कि रमन अरोड़ा के बीजेपी से लिंक सामने आए जिसके चलते पार्टी ने यह आदेश लिया। हालांकि सीपी धनप्रीत कौर ने कहा कि उन्हें ऊपर से आदेश आए थे जिसके चलते सभी मुलाजिम वापिस बुला लिए गए है।
Advertisement





