रोजाना मेल (न्यूज डेस्क): पंजाब के फिरोजपुर शहर से आम आदमी पार्टी के विधायक रणबीर सिंह भुल्लर शुक्रवार को एक सड़क हादसे में बाल बाल बच गए। हादसा उस समय हुआ, जब वह बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने निकले थे। विधायक की कार पिंड धीराघारा गांव के पास खेतों में पलट गई। गनीमत रही कि आम आदमी पार्टी के विधायक रणबीर सिंह भुल्लर को घटना में कोई चोट नहीं आई है और ना ही उनके किसी साथी को घटना में चोट आई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सामने से आ रही एक बाइक पर परिवार को बचाने के प्रयास में ड्राइवर ने अचानक गाड़ी मोड़ दी। इसी दौरान कार का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क से उतरकर सीधे खेतों में जा पलटी। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि इस हादसे में विधायक भुल्लर को कोई गंभीर चोट नहीं आई। उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से कार से सुरक्षित बाहर निकाला गया। हालांकि, मोटरसाइकिल पर सवार महिला और उसका बच्चा घायल हो गए। बताया जा रहा है कि टक्कर से बचने की कोशिश में बाइक गिर पड़ी, जिससे दोनों को चोटें आईं।





