रोजाना मेल (न्यूज डेस्क): अमृतसर में देर रात हुई एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे शहर को दहला दिया। मोहकमपुरा थाना क्षेत्र में स्थित लाइन फूड नामक रेस्टोरेंट के मालिक आशुतोष की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी।
सूत्रों के अनुसार, देर रात करीब 10.30 बजे दो युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर रेस्टोरेंट के पास पहुंचे। उनमें से एक बाहर खड़ा रहा, जबकि दूसरा युवक रेस्टोरेंट के अंदर चला गया। उसने पहले रेस्टोरेंट मालिक आशुतोष से पानी की बोतल मांगी। जैसे ही आशुतोष पानी देने के लिए आगे बढ़े, बदमाश ने अचानक पिस्तौल निकालकर उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। चश्मदीदों के अनुसार, हमलावर ने लगभग छह गोलियां दागीं, जिनमें से तीन आशुतोष को लगीं। घटना का स्थान पुलिस कमिश्नर के घर से सिर्फ 200 मीटर दूर है और पास ही कुछ दूरी पर विजय नगर थाना है फिर भी पुलिस घटना के तकरीबन 1 घंटे बाद पहुंची। गंभीर रूप से घायल आशुतोष को तुरंत नजदीकी निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद दोनों आरोपी मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गए।





