रोजाना मेल (न्यूज डेस्क); जालंधर शहर में दोस्त ने ही दोस्त की हत्या कर दी। दोनों दोस्त एक साथ बैठ कर शराब पी रहे थे।
मृतक की पहचान बालिस्टर के रूप में हुई है जो जालंधर में ढलाई का काम करता था। जानकारी अनुसार बालिस्टर और दीपक दोनों संजय गांधी नगर के एक अहाते में शराब पी रहे थे। इसी दौरान दोनों में बहस हुई जिसके बाद दीपक ने बालिस्टर के सिर पर ईंट से हमला कर दिया। मौके पर ही बालिस्टर की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी दोस्त दीपक को गिरफ्तार कर लिया है।
Advertisement





