रोजाना मेल (न्यूज डेस्क): पंजाब के लुधियाना में देर रात सुंदर नगर चौक पर एक्टिवा सवार दो युवकों को घेर कर बाइक सवार बदमाशों ने गोलियां मार दी। एक युवक की पीठ पर गोली लगी है तो दूसरे के शरीर के कई अंगों पर गोली लगी।
खून से लथपथ युवकों को लोगों ने सीएमसी अस्पताल पहुंचाया। एक युवक की मौत हो गई। वारदात को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट में कौशल चौधरी गैंग का नाम लिया जा रहा है। जानकारी अनुसार मरने वाले युवक का नाम घाटी मोहल्ला निवासी कार्तिक बग्गन है। उसके साथी मोहन की पीठ पर गोली लगी है। मोहन कार वाशिंग का काम करता है। ये हमला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है। करीब अढ़ाई वर्ष पहले इसी युवक पर कुछ लोगों ने फायरिंग की थी। उस समय युवक का बचाव हो गया था और गोली उसकी जांघ पर लगी थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाइक पर आए बदमाशों ने एक्टिवा सवार कार्तिक और मोहन पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। बीच सड़क गोलियां चलने से इलाके में दहशत का माहौल बन गया। एक्टिवा की पिछली सीट पर बैठे युवक की पीठ पर गोली लगी। जिस कारण एक्टिवा का संतुलन बिगड़ गया और वह जमीन पर गिर गए। बाइक सवार बदमाशों ने दोनों युवकों को घेर कर गोलीबारी की। मृतक कार्तिक के शरीर पर करीब 6 गोलियां लगी है। वारदात करने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।





