रोजाना मेल (न्यूज डेस्क): हरियाणा के कैथल में इंग्लैंड से आपरेशन करवाने आए 18 साल के युवक की रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई। इस हादसे में उसका दोस्त भी घायल हुआ है जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
जिस कार में युवक का एक्सीडेंट हुआ वह गाड़ी उसने मात्र दो दिन पहले ही खरीदी थी। अनमोल निवासी सीवन हरियाणा अपने दोस्त के साथ पोलड गांव पहुंचा तो गाड़ी गड्ढे के कारण बेकाबु हो गई और पलटियां खाते हुए सड़क के किनारे लगे ईंटों के ढेर पर जाकर पलट गई। अनमोल ने सीट बेल्ट नहीं पहनी थी जबकि उसके दोस्त ने सीट बेल्ट पहन रखी थी जिसके चलते उसका बचाव हो गया लेकिन उसकी हालत बेहद गंभीर है। मृतक के माता पिता इंग्लैंड में ही रहते हैं। अनमोल इंग्लैंड में पीआर है जिसकी वहां पर बाजू टूट गई थी और उसकी का ऑपरेशन करवाने वह वापिस आया हुआ था।

Advertisement





