रोजाना मेल (न्यूज डेस्क): जालंधर का स्पोर्ट्स कारोबारी, कपड़ा कारोबारी और उनके पार्टनर्स अब मिल कर मैचों पर सट्टा लगाने के लिए नेट अकाउंट बना चुके हैं।
उन्हीं नेट अकाउंट से 6 लोगों की टोली करोड़ों रुपयों का सट्टा लगा रहे हैं। इतना ही नहीं, रैनक बाजार वाले वी. एस नाम के कपड़ा व्यापारी ने तो एक साथ कई दुकानें सट्टे के पैसों से खरीद ली। इसके इलावा भी किशनपुरा इलाके के साथ साथ कई जगहों पर प्रॉपर्टीज बना डाली। इनकी टोली में बस स्टैंड के नजदीक के नाम का व्यक्ति भी शामिल है। बताया जा रहा है कि वीएस नाम का कपड़ा व्यापारी सबसे बड़ा किंगपिंग है। जल्द ही इन पर एक्शन भी हो सकता है क्योंकि कमिश्नरेट पुलिस की स्पेशल टीमें अब शहर में मैचों पर सट्टे के नाम से होने वाले फ्रॉड को जड़ से खत्म करने की मुहिम शुरू करने जा रही है। रोजाना मेल न्यूज में आने वाले समय में इस टोली को लेकर बड़ा खुलासा किया जाएगा। उधर डीसीपी मनप्रीत सिंह ढिल्लो ने कहा कि मैचों पर सट्टा लगाने वालों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। बता दें कि ऑनलाइन गेम्स को लेकर सरकार भी सख्त हो चुकी है। ऑनलाइन गेम्स पर सट्टा लगाने वालों खिलाफ पारित किए कानून को एक अक्टूबर से लागू कर दिया जाएगा।





