रोजाना मेल (न्यूज डेस्क): मरीज के साथ आर्थनोवा अस्पताल में मारपीट की वीडियो सामने आने के बाद डॉक्टर हरप्रीत सिंह का बयान सामने आया हैं। डॉक्टर ने मीडिया में कहा कि आने वाले दिनों में मै बड़ा खुलासा करूंगा।
हालांकि जिस मीडिया के प्लेटफॉर्म में उन्होंने अपना पक्ष रखा, वहां पर भी डॉक्टर की भूमिका पर सवालिया निशान उठाए जा रहे है क्योंकि डॉक्टर के बयान और वीडियो का जमीन आसमान का फर्क है। इस हादसे के बाद आर्थनोवा अस्पताल की जम कर किरकिरी हो रही है क्योंकि खुद डॉक्टर ने पेशेंट और उसकी पत्नी को पीट दिया जिसमें उनके बाउंसर भी शामिल है। वीडियो में महिला ने अपने पति को बचाने की कोशिश भी की लेकिन अस्पताल के स्टाफ ने महिला को भी पीट दिया जिसके चलते अब आर्थनोवा अस्पताल को लेकर शहर में चर्चाएं बढ़ती जा रही है।
Advertisement





