रोजाना मेल, (जालंधर): अकाली दल के सीनियर नेता सुखबीर सिंह बादल के बाद उनके ओएसडी संदीप सिंह सन्नी बराड़ ने भी इस्तीफा दे दिया है। बराड़ ने पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष को अपने पद से इस्तीफा भेजते हुए लिखा कि सुखबीर सिंह बादल के इस्तीफे के बाद उनका ओएसडी बना रहना कोई उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि वह अपने सहयोगियों के साथ मंथन करके जल्द अगला फैंसला लेंगे।
Advertisement





