रोजाना मेल (न्यूज डेस्क): नेहरू गार्डन स्कूल की सरकारी बस को ओवरलोड हुआ देख ट्रैफिक पुलिस ने नाके पर रुकवा लिया। बस में बच्चों की गितनी की तो गिनती 80 तक पहुंच गई जबकि बस में बच्चों की क्षमता 51 ही है।
बस ड्राइवर ने सीट बेल्ट भी नहीं पहनी थी। पुलिस ने बस का नंबर ऐप पर डाल कर सर्च किया तो उस पर लगा नंबर बाइक पर निकला। उधर बस ड्राइवर का कहना है वह 6 माह पहले ही नौकरी पर लगा है। फिलहाल ट्रैफिक पुलिस ने बस के चालान काट दिए हैं। एडीसीपी ट्रैफिक गुरबाज सिंह का कहना है कि बच्चों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा। उन्होंने कहा कि शहर भर के स्कूलों की बसों की चेकिंग होगी और जो ओवरलोड मिली उन पर कारवाई होगी।
Advertisement





