रोजाना मेल (न्यूज डेस्क): हरियाणा के अंबाला में पंजाबी सिंगर-एक्टर परमीश वर्मा शूटिंग के दौरान गाड़ी पर गोली लगने से घायल हो गए। घटना के बाद उन्हें तुरंत प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उनका उपचार हुआ।
दरअसल, इन दिनों परमीश अपनी आगामी फिल्म शेरा की शूटिंग के लिए अंबाला आए हुए हैं, सोमवार को यहीं पर एक टेक के दौरान परमीश की गाड़ी पर नकली गोली फायर की गई, जिससे गाड़ी का शीशा टूट गया। चूंकि परमीश इस दौरान गाड़ी के अंदर ही बैठे थे, इसलिए शीशा टूट कर परमीश के चेहरे पर जा लगा, इससे उनके चेहरे पर चोट लग गई। परमीश इलाज के बाद वापस चंडीगढ़ लौट गए हैं और फिल्म की शूटिंग को बीच में ही रोक दिया गया है। हालांकि, आधिकारिक तौर पर इस पूरी घटना की पुष्टि अभी तक नहीं की गई है, लेकिन परमीश ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट जरूर शेयर की है, जिसमें उन्होंने कार की सीट पर टूटे पड़े कांच के टुकड़ों की फोटो के साथ लिखा-भगवान के आशीर्वाद से मैं ठीक हूं।





