रोजाना मेल (न्यूज डेस्क): जालंधर की पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर मंगलवार शाम को फील्ड में उतर आईं। ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर संदीप कुमार शर्मा और अन्य भी पुलिस अधिकारी उनके साथ थे।
शहर भर में 30 स्पेशल नाके लगाए गए जिसमें संदिग्ध लोगों की तलाश की जा रही है। नाकों पर गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है। दो पहिया और चार पहिया कई वाहनों को बंद (इंपाउंड) किया गया है। राज्य भर के शहरों और रूरल इलाकों में ऐसी चेकिंग की जा रही है। इससे पहले बस स्टैंड में भी पुलिस ने चेकिंग की थी। चेकिंग का कारण लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को बनाए रखना बताया जा रहा है। सीपी ने कहा कि शहर पर सीसीटीवी कैमरों से भी नजर रखी जा रही है।
Advertisement





