रोजाना मेल (जालंधर) जालंधर के मॉडल टाऊन में एक उच्च अधिकारी की इमारत सामने फैमिली सैलून की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा किया जा रहा है। रोजाना मेल के पास जब यह सूचना आई तो ग्राउंड लेवल पर हकीकत चैक किए जाने पर सूचना पुख्ता निकली जिसके बाद स्टिंग ऑपरेशन करके सारी सच्चाई कैमरे में कैद कर ली।
मॉडल टाऊन में इनकम टैक्स कॉलोनी नजदीक द फैमिली सैलून काफी समय से खुला हुआ है। बाहर से तो इसको सैलून की लुक दी हुई है। अन्दर जाकर देखा तो फ्रंट पर कटिंग आदि करने के लिए कुर्सियां आदि का सारा सेटअप था लेकिन पीछे कमरे बने हुए थे। बात करने पर पता लगा कि मात्र तीन हजार रुपए में लड़की और कमरा मिल जाएगी। दलाल ने इंडियन लड़कियां भी दिखाई लेकिन कैमरा ऑन होने की भनक लगने पर वह सतर्क हो गया और लड़कियों को अन्दर भेज कर टाल मटोल करने लगा। बताया जा रहा है कि यह सैलून दिल्ली की पार्टी का है जो जालंधर में आकर जिस्मफरोशी का धंधा कर रहा है।





