रोजाना मेल (न्यूज डेस्क): सिवरेज, पीने के पानी और ट्यूबल को लेकर भगत सिंह कॉलोनी व आसपास के लोगों ने मकसूदां फ्लाईओवर पर जाम लगा दिया है। इस प्रदर्शन का नेतृत्व पार्षद पति गौरव शर्मा नोनी कर रहे है।
नोनी ने बताया कि पिछले कई समय से इलाके में गंदे पानी से लोग परेशान है। भगत सिंह कॉलोनी और कॉलोनी के आसपास पीने का पानी नहीं आ रहा। हाल ही में ट्यूबल भी लगा लेकिन इलाके के आप लीडर लीडरी झाड़ रहा है और उसकी रोकटोक करके ट्यूबल चला ही नहीं। फ्लाई ओवर पर लोगों के प्रदर्शन के कारण लंबा जाम लग गया है। फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंच गई है और लोगों को समझने के प्रयास किए जा रहे है।
Advertisement





