रोजाना मेल (न्यूज डेस्क): पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में 30 अप्रैल को पंजाब बंद की कॉल को लेकर वायरल हुई पोस्ट की असलियत सामने आ गई है।
इस पोस्ट में कहा जा रहा है कि पंजाब की सभी उद्योग इकाइयां, दुकानें, फैक्ट्रियां, प्राइवेट स्कूल, सभी संस्थान, ट्रांसपोर्ट आदि पंजाब बंद के समर्थक है। इस पोस्ट का दावा समस्त धार्मिक और व्यापारिक संगठनों ने किया था जो फर्जी निकला है। 30 अप्रैल की पंजाब बंद को कॉल फर्जी साबित हुई है जिसकी किसी भी संगठन ने पुष्टि नहीं की है।
Advertisement





