रोजाना मेल (न्यूज डेस्क): पंजाब में आप सरकार ने कैबिनेट में फेरबदल किया है। बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ से सरकार ने बिजली विभाग वापस ले लिया है। हरभजन सिंह ईटीओ अब सिर्फ लोक निर्माण विभाग ही देखेंगे। अब बिजली विभाग का जिम्मा लुधियाना के हलका पश्चमी के विधायक संजीव अरोड़ा को सौंप दिया गया है।
संजीव अरोड़ा इससे पहले उद्योग, निवेश प्रोत्साहन, एनआरआई मामलों का विभाग देख रहे थे। अब चारों अहम विभाग अरोड़ा देखेंगे। बता दें कि पिछले लंबे समय से बिजली के कटों को लेकर बेशक सरकार बड़े-बड़े दावे कर रही थी लेकिन अभी भी बिजली की समस्या का समाधान पूरे तरीके से नहीं हुआ है।
Advertisement





