रोजाना मेल (न्यूज डेस्क): होशियापुर के थाना गढ़शंकर में विजिलेंस ब्यूरो ने रेड करके तीस हजार रुपए की रिश्वत लेते सिपाही किंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। विजिलेंस की रेड देख कर थाने का एसएचओ बलजिंदर सिंह मल्ली मौके से फरार हो गया है।
शिकायतकर्ता ने विजिलेंस को शिकायत दी थी कि एसएचओ ने उसके भाई का नाम नशे के केस में न डालने के लिए एक लाख रुपए की मांग की थी। उनमें 50 हजार की बात तय हो गई जिसकी सूचना उसने विजिलेंस को दी। विजिलेंस ने पहली किस्त 30 हजार रुपए की देने को कहा। नोटों पर स्याही लगाई गई और नंबर भी नोट कर लिए गए। जैसे ही सिपाही किंदर सिंह ने पैसे पकड़े तो उसी वक्त विजिलेंस ने सिपाही को काबू कर लिया जबकि रेड देख एसएचओ फरार हो गया। विजिलेंस ने एसएचओ बलजिंदर सिंह मल्ली को भी नामजद कर लिया है।
Advertisement