रोजाना मेल (न्यूज डेस्क): पंजाब के जालंधर से इस समय बड़ी खबर सामने आई है। जालंधर के रंधावा मसंदा में भीड़ ने दो लुटेरों को काबू करके एक की इतनी पिटाई कर दी कि लुटेरे की मौत हो गई। दूसरा लुटेरा घायल है जिसे अस्पताल में दाखिल करवाना पड़ा।
दरअसल प्रवासी युवक फैक्ट्री से काम करके घर की तरफ लौट रहा था कि रंधावा मसंदा के नजदीक पुली के पास दो लुटेरों ने उसे घेर लिया। लुटेरों ने प्रवासी से पैसे मांगे तो प्रवासी लुटेरों से भिड़ गया। लुटेरों ने प्रवासी की पिटाई करनी शुरू कर दी लेकिन शोर सुन कर आसपास के लोग और राहगीर इकट्ठा हो गए। लोगों की भीड़ ने दोनों लुटेरों को काबू कर लिया और उनकी बुरी तरह से पिटाई कर दी। किसी ने पुलिस को भी सूचना दी लेकिन जब तक थाना मकसूदां की पुलिस मौके पर पहुंची तब तक एक लुटेरे की मौत हो चुकी थी। दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर्स ने एक को मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे लुटेरे का इलाज शुरू कर दिया। थाना मकसूदां की पुलिस मामले की जांच कर रही है।





