रोजाना मेल (न्यूज डेस्क): जालंधर के दोमोरिया पुल नजदीक बाइक सवार लुटेरों ने तेजधार हथियार मार कर युवकों की सैलरी और मोबाइल लुट लिए। दो युवाओं में से एक खून से लथपथ है। कुछ घंटे पहले ही डीजीपी ने पंजाब के सभी जिलों में कड़ी सुरक्षा के आदेश दिए थे।
जानकारी देते सुबोध पासवान और छोटू ने बताया कि वह कांग्रेस के विधायक बावा हेनरी के दफ्तर नजदीक गत्ते का काम करते है। देर रात घर लौट रहे थे कि दोमोरिया पुल पर उन्हें लुटेरों ने घेर लिया। एक ने उन पर तेजधार हथियार से हमला किया। इस हमले में एक युवक के सिर और हाथ पर गहरा कट लगा। उससे उसकी सैलरी और मोबाइल लूट लिया जबकि दूसरे ने डर के मारे जो भी था लुटेरों के हवाले कर दिया। हैरानी की बात है कि 26 जनवरी को लेकर डीजीपी ने जहां रात को पेट्रोलिंग बढ़ाने और सुरक्षा इंतजाम पूरे करने के आदेश दिए वहीं इन आदेशों के कुछ समय बाद वारदात हो जाना पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशान खड़े करते है।