रोजाना मेल (न्यूज डेस्क): शहर भर के लोग आवारा कुत्तों से परेशान है। हर रोज की बात है, कहीं न कही आवारा कुत्तों का झुंड लोगों को नोच खाता है लेकिन इनको लेकर नगर निगम गंभीर नहीं है।
न्यू विकासपुरी में देर रात 11 बजे आवारा कुत्तों के झुंड ने सैर कर महिला को नोच लिया। रश्मी नैय्यर ने बताया कि वह खाना खाने के बाद घर के नजदीक ही सैर कर रही थी। ऐसे में सात से आठ कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया। चीखने की आवाजें सुन कर स्थानीय लोग इक्कठा हुआ तो कुत्तों को भगाया जिसके बाद घायल हुई महिला को अस्पताल ले जाया गया। गौर हो कि आवारा कुत्तों को अगर कोई चप्पल भी मार दे तो डॉग्स लवर इकट्ठा हो जाते है लेकिन लोगों को काटने पर कोई पैरवी करने नहीं आते और पीड़ित ही ऐसी समस्याओं का खुद सामना करता है। कुत्तों की बढ़ती तादार बच्चों के लिए खतरा बने हुए है लेकिन इंसानों से ज्यादा आवारा डॉग्स को लेकर कानून सख्त बना दिए गए है।





